आजमगढ़, मई 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान की पत्रावली गायब होने का मामला गरमा गया है। पीड़ित ने भुगतान को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद ईओ ने आनन-फानन में लेखा लिपिक के खिलाफ मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। ठेकेदार स्व. दिनेश सिंह ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुबारकपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न कार्य कराए थे। दिनेश सिंह के निधन के बाद उनके शेष 68 लाख 9 हजार 897 रुपये का भुगतान मुबारकपुर नपा में लंबित रह गया था। इधर, दिनेश सिंह के पुत्र अखिलेंद्र सिंह पिता के निधन के पांच वर्ष बाद विकास कार्यों की शेष धनराशि के भुगतान के लिए नगरपालिका का चक्कर लगाते रहे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। विधान परिषद सदस्य लालब...