प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज। झलवा के मुबारकपुर कोटवा का पानी निकालने के लिए बनाए जा रहे नाले का मामला रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव के पास पहुंचा। रेलवे की भूमि पर नाले का निर्माण शुरू करने के सिलसिले में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रेलमंत्री से मुलाकात की। नगर निगम नाले का निर्माण करा रहा था और उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने काम रुकवा दिया। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ने रेलमंत्री से नाले का निर्माण शुरू कराने की मांग की है। रेलमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। नाले के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को भी चिट्ठी भेजी थी। नाले को रेलवे के नाले से जोड़ा जा रहा था। एनओसी नहीं होने के कारण काम रुकवा दिया गया। अब नाले का रोका गया ...