अयोध्या, दिसम्बर 22 -- भेलसर। इंसानियत,समाजसेवा और सादगी की अमिट मिसाल रहे मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की याद में इकराम मंजिल कोठी,नेवरा परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा,समाजसेवा,पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 15 महान विभूतियों को 'मुबस्सिर हुसैन खां अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां के परिजनों के अनुसार उनका जन्म वर्ष 1942 में एक तालुकदार घराने में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन को मजलूमों,गरीबों,शोषितों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। लोगों की मदद करना उनकी फितरत में शामिल था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। श्री रुश्दी ने कहा कि मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां समाजव...