नई दिल्ली, जनवरी 16 -- लखनऊ के प्रतिष्ठित हयात रीजेंसी होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुंबई से मीटिंग में शामिल होने आए बजाज फाइनेंस के एक सीनियर मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 47 वर्षीय मोहम्मद फहीमुद्दीन, जो महाराष्ट्र के ठाणे जिले के रहने वाले थे, गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे। उन्हें शुक्रवार सुबह अपनी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बिजनेस मीटिंग में हिस्सा लेना था, लेकिन उससे पहले ही होटल के कमरे में उनका बेसुध शरीर मिला। इस घटना ने होटल प्रबंधन और कॉर्पोरेट जगत में हड़कंप मचा दिया है।फोन नहीं उठा तो सहकर्मियों के फूले हाथ-पांव जानकारी के अनुसार, फहीमुद्दीन को शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे तैयार होकर अपनी टीम से मिलना था। जब वे समय पर नहीं पहुंचे, तो उनके सहयोगी सरफराज अली और अन्य सदस्यों ने उन्हें लगातार फोन किए। सुबह...