फतेहपुर, जुलाई 11 -- असोथर। नगर पंचायत के वनपुरवा वार्ड में गुरुवार को मुंबई के लौटे एक हलवाई ने गांव के बाहर फांसी का फंदा लगा कर लटक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वनपुरवा निवासी 30 वर्षीय शिवभवन मुंबई की एक होटल में मिठाई बनाने का काम करता था। वह दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। गुरुवार को गांव के बाहर बांस के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर लटक गया। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान कर पुलिस व परिजनों को सूचना दी। बताते हैं कि शिवभवन की साढ़े तीन साल पहले इंगुवा बांदा की संगीता के साथ विवाह हुआ था। दोनों से एक बेटा शिवांश व बेटी दिव्यांशी है। पत्नी बच्चों के साथ मायके में है। एसओ अभिलाष तिवारी ने बताया कि युवक ने खुदकुशी है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...