कन्नौज, मई 10 -- तिर्वा, संवाददाता। राष्ट्रीय आर्युविज्ञान के आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ.सीपी पाल व कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ..डीएस मार्तोलिया के मार्गदर्शन में क्षेत्र के पट्टी गांव में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। इसमें 160 मरीजों का परीक्षण कर उनको दवाईयां दी गई। शिविर में डायबिटीज, नेत्र रोग व बाल रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। पट्टी गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ.जमील राजी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को संतुलित आहार लेने के प्रति जागरूक रहना होगा। 40 बर्ष से ऊपर की आयु बाले लोगों में मधुमेह व उ...