मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर्व के चलते उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर दी है। शुक्रवार से ही रोडवेज बसों में भीड़ पहुंचने लगी है, जिसके चलते परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए गए है। निशुल्क यात्रा शुरू होने पर पहले ही दिन रोडवेज में 40 हजार यात्रियों ने सफर किया है। परिवहन विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व के चलते 8 से 10 अगस्त तक रोडवेज बसों में महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है। महिला के साथ आने वाले सहयात्री को भी परिवहन विभाग द्वारा बिना टिकट यात्रा की छूट दी गई है। जिसके बाद शुक्रवार को मुफ्त यात्रा के पहले ही दिन रोडवेज बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड़ का आना शुरू हो गया है। रोडवेज में निशुल्क सुविधा होने के कारण रे...