औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय सेवा दल के मुफ्त शिक्षा शिविर के कुछ चयनित बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर उमगा, मदनपुर ले जाया गया। इन बच्चों ने प्राचीन मंदिर का दर्शन किया एवं प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया। केंद्रीय अध्यक्ष विभांशु मिश्र रौशन ने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के उद्देश्य से शैक्षणिक परिभ्रमण कराया जाता है। उमगा मंदिर प्रकृति के बीच स्थित है जिसका प्राचीन इतिहास अपने आप में अलौकिक है। केंद्रीय कोषाध्यक्ष नंदिता सिंह, केंद्रीय सदस्य रीता कुमारी, पूर्व प्रमुख ममता सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि पूनम गुप्ता, शिक्षाविद् अंकित सिंह, चिंटू कुमार, मनीषा गुप्ता, सुजाता गुप्ता, अतुल सिन्हा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...