हल्द्वानी, जुलाई 22 -- आरटीई में फर्जीवाड़ा तहसीलदार की जांच में प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी, दो स्थाई निवास प्रमाण पत्र में भी मिली गड़बड़ी एसडीएम ने तहसीलदार को दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश हल्द्वानी। हल्द्वानी के निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश पाने के लिए किए गए कई आवेदनों में आय प्रमाण पत्र प्रशासन की जांच में भी फर्जी पाए गए। दो स्थाई निवास प्रमाण पत्र में भी गड़बड़ी मिली है। इस पर प्रशासन आवेदन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है। एसडीएम हल्द्वानी राहुल साह ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान ने बीते 13 जुलाई के अंक में मुफ्त शिक्षा के लिए फर्जीवाड़ा, आय के जाली प्रमाण पत्र पकड़े खबर ब्रेक की थी। फिर इस मामले में लगातार प्...