लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुरानी बाजार नया टोला स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में शुक्रवार को डीईओ यदुवंश राम के नेतृत्व में निजी स्कूल में नामांकन के लिए 200 बच्चों का चयन प्रक्रिया सुनिश्चित किया गया। डीईओ ने बताया कि दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन के तहत प्राप्त 250 आवेदन में 237 को रेंडमाइजेशन में किया गया था। जिसमें 200 बच्चों को नजदीकी स्कूल चयन कर स्कूल आवंटित किया गया। एसएसए संभाग प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि निजी स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत व्यवस्था किया गया है। अधिनियम के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा निर्देश के आलोक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूल में 25 प्रतिशत लाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के द्...