नई दिल्ली, फरवरी 11 -- कर्मचारियों को दफ्तर आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कंपनियां आए दिन नए-नए तरीके निकालती रहती हैं। इस कड़ा में जापान की यह कंपनी चार कदम आगे बढ़ती दिख रही है। यह कंपनी लोगों को ऑफिस में मुफ्त शराब उपलब्ध कराती है। यही नहीं कंपनी एंप्लॉई को हैंगओवर लीव लेने की सुविधा भी दे रही है। जापान के ओसाका में स्थित यह टेक कंपनी कर्मचारियों की संतुष्टि के लिए यह कदम उठा रही है। ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड नाम की इस कंपनी ने अपने ऑफिस कल्चर को अच्छा बनाने के लिए शराब और 'हैंगओवर लीव' देने की योजना बनाई है। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य नए कर्मचारियों को आकर्षित करना है। कंपनी ने बताया है कि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छे पैकेज दे रही है। हालांकि उनके पास इ...