मुंगेर, जनवरी 16 -- असरगंज, निज संवाददाता। जिला अंधापन नियंत्रण समिति, मुंगेर के सौजन्य से असरगंज चक्षुदान यज्ञ समिति की ओर से नेत्र चिकित्सालय असरगंज के प्रांगण में तीन दिवसीय मुफ्त मोतियाबिंद लेंस जांच शिविर का आयोजन किया गया। करीब 300 नेत्र रोगियों की जांच कोलकाता से आए नेत्र चिकित्सक डॉ. जे गगलानी एवं उनकी टीम के द्वारा की गई। जिसमें लगभग 200 रोगियों का चयन लैंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक चयनित मोतियाबिंद रोगियों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण किया जायगा। मोतियाबिंद रोगियों के आंखों में लेंस का प्रत्यारोपण नेत्र सर्जन डॉ शोविक डेन‌ की टीम के द्वारा किया जाएगा। चक्षुदान यज्ञ समिति के सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि नेत्र जांच में चयनित मोतियाबिंद रोगियों के आंखों में मुफ्त लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। -----------...