सीवान, मई 16 -- सीवान। शहर के चकिया रोड स्थित मां शैल पुत्री हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर सौ से अधिक लोगों का लीवर फंक्शन जांच किया गया। मुफ्त में लोगों को दवाईयां भी दी गई। निदेशक डॉ. पुनीत राज सिंह ने बताया कि यह जांच सेंटरों पर कीमती होती है, लेकिन आज इसे जनहित में बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया गया। इस जांच के द्वारा लीवर की स्थिति और बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलती है। शिविर का उद्देश्य लोगों को लीवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक करना और इलाज की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...