प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से प्रयागराज में चल रहे स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान के बीच उपभोक्ताओं से पैसे मांगने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर किसी कर्मचारी ने स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर रुपये की मांग की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीफ इंजीनियर ने सभी एक्सईएन और एसडीओ को निर्देशित किया है कि यदि किसी क्षेत्र से इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग की ओर से सभी पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिनके घर बिजली चोरी पकड़ी गई है, उनके यहां मीटर बदले जा रहे हैं। कमरे के अंदर मीटर लगा तो उसे बदलकर स्मार्ट मीटर घर के ...