बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बसों से मुफ्त यात्रा का तीसरे दिन 28937 हजार बहनों से लाभ उठाया। तीसरे दिन परिसर में सामान्य भीड़ दिखी। महिला यात्रियों के साथ एक सहयात्री ने मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया। मुफ्त यात्रा के दूसरे दिन कुल 27279 बहनों ने यात्रा कीं। इसके साथ ही रोडवेज के अनुसार इनके सफर का 2681823 रुपया किराया होता है, जिसका मुफ्त में टिकट बना। निगम की ओर से जारी आंकड़े में रविवार को कुल 28937 यात्रियों ने मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया। रविवार को रोडवेज पर यात्रियों की काफी सामान्य रही। रक्षाबंधन पर पर्व को लेकर स्पेशल संचालन का लाभ बहनों ने बिना टिकट अपने गंतव्य तक का सफर करके लिया। रोडवेज परिसर में महिलाओं और उनके साथ आए परिजनों की अन्य दिनों के सापेक्ष कम दिखी। त्योहार का माहौल देखते हुए परिवहन निगम ...