नई दिल्ली, मार्च 6 -- Free LPG Cylinder: होली का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर करोड़ों लोगों को फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। जी हां, सही सुना आपने। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो होली के अवसर पर राज्य सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा। पिछले साल हुआ था ऐलान

दरअसल, पिछले साल नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की थी। सरकार की योजना साल में 2 बार-दिवाली और होली के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की है। इसी योजना के तहत नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर एलपीजी सिलेंडर दिए गए थे। ...