बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। सरकार की ओर से सिंचाई के लिए बिजली फ्री करने के बावजूद जिले के किसान चोरी की बिजली से खेतों में पानी चला रहे हैं, जो गैर कानूनी होने के साथ हास्यास्पद है। ऐसे बिजली विभाग के चोरी रोको अभियान टीम द्वारा पकड़े जाने पर तीन हजार 332 किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। कनेक्शन नहीं लेने से विभाग को सरकार की ओर से पैसा नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने किसानों कनेक्शन लेने की अपील काम नहीं आ रही है। कृषि और राजस्व विभाग के आंकड़ों में जिले में चार लाख 55 हजार 143 किसान हैं। लेकिन ढाई साल गुजर जाने के बाद भी महज नौ हजार 652 किसान ही नलकूप का कनेक्शन लिए हैं। इस उदासीनता से विभाग को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मिल रही ब...