लखनऊ, जून 12 -- सरकार की ओर से छात्रों को मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में बड़ी संख्या में टैबलेट पाने वाले छात्र बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। डीएम से टैबलेट बदलवाने की जिद पर अड़ गए। कुछ छात्रों का कहना था कि उनके टैबलेट खराब हैं। कुछ चाहते थे कि उनको उस कंपनी का टैबलेट दिया जाए जिसकी रैम ज्यादा है। छात्रों ने बताया कि वे पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं। पहले सभी छात्र जिला उद्योग केन्द्र पहुंचे। वहां काफी हंगामा किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच गए। बड़ी संख्या में छात्रों को कलेक्ट्रेट पहुंचते देख पुलिस भी अलर्ट हो गई। ऐसे में कैसरबाग थाने की पुलिस भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई। छात्र डीएम से मिलने की जिद करने लगे। उस वक्त डीएम जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच बाहर बड़ी संख्या...