मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। जिला आबकारी अधिकारी मो.असलम ने बताया कि अवैध स्थानों से खरीदी गई या कहीं भी मुफ्त में बांटी गई शराब जहरिली हो सकती है। इसमें मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है। मिथाइल अल्कोहल एक घातक जहर है। इसकी थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अंधा हो सकता है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने लाइसेंसधारी संचालित देसी शराब, कंपोजिट शॉप की फुटकर दुकानों से ही शराब खरीद कर उसका सेवन करने की अपील किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में देशी शराब की बिक्री केवल टेट्रा पैक में की जा रही है और प्लास्टिक की बोतल में देशी शराब की किसी भी प्रकार के ब्राण्ड की मदिरा की बिक्री नहीं की जाती है। इसलिए किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। इसके अतिरिक्त ईंट-भट्ठा मालिकों को सचेत किया कि अपने ईंट ...