औरंगाबाद, अगस्त 9 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत शून्य बिजली बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 12 अगस्त को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री का लाइव जनसंवाद आयोजित होगा। यह कार्यक्रम रफीगंज के शहरी क्षेत्र में राजा बगीचा और ग्रामीण क्षेत्रों में अरथुआ उच्च विद्यालय, भदवां उच्च विद्यालय, सरावक उच्च विद्यालय, गाजी कर्मा, कर्मा उच्च विद्यालय, पोगर उच्च विद्यालय, बद्दोपुर उच्च विद्यालय और बराही बाजार में होगा। रफीगंज प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों और बिजली उपभोक्ताओं को इस जनसंवाद में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...