औरंगाबाद, अगस्त 2 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सुविधा को लेकर तरारी स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार एवं कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने सभी मीटर रीडरों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ स्वतः प्राप्त होगा। किसी उपभोक्ता को किसी लिंक पर क्लिक करने, ओटीपी साझा करने या अनजान कॉल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसा करने से उपभोक्ता जालसाजी के शिकार हो सकते हैं। उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देने के लिए बिजली बिल के साथ पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। कनीय अभियंता ने यह भी बताया कि यदि किसी प...