लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि बिजली दरों की सुनवाई में मुफ्त बिजली योजना का लाभ पा रहे किसानों ने बिल मिलने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि तकरीबन सभी जगहों पर किसान संगठनों ने भी सुनवाई में हिस्सा लिया और इस संबंध में अपनी आपत्तियां दाखिल कीं। उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि बिजली कंपनियों में मुआवजा कानून लागू है यानी, तय समय के भीतर अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो उपभोक्ताओं को मुआवजा मिलना चाहिए। हालांकि, इसका पालन नहीं हो रहा है। शिकायतों को केवल कागजों पर ही निपटा दिया जाता है। अवधेश ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटरों को लेकर भी शिकायतें आ रही हैं। उपभोक्ताओं ने मीटर जंप करने और तेज चलने की शिकायतें आयोग के सामने दर्ज करवाई हैं। वहीं, बहुमंजिला इमारतों ...