आरा, अगस्त 12 -- -विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के जनसंवाद में सीएम के साथ जुड़े 47 हजार लोग -मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा योजना का लाभ आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में मंगलवार को 75 जगहों पर मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मौजूद करीब 47 हजार बिजली उपभोक्ताओं को वीसी के माध्यम से सीएम ने मुफ्त बिजली देने को लेकर जानकारी दी। मुख्य आयोजन शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ। यहां जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, एमएलसी राधाचरण साह, विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह समेत डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी गुंजन सिंह, मेयर इंदु देवी समेत बिजली विभाग के अधिकारी और बिजली उपभोक्ता मौजूद होकर सीएम के साथ संवाद में जुड़े। सीएम ...