हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिला समेत सूबे के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। स्थानीय बीका समेत सभी प्रखंडों के 89 स्थानों पर उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। सभी जगहों पर मुख्यमंत्री के सीधा संवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता ई. विवेकानंद व विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से दी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 3,55,000 उपभोक्ता जिनका विद्युत विपत्र शून्य रुपये समेत 5.69 लाख लाभार्थियों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरभ कुम...