मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सूबे के बिजली उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 12 अगस्त को होगा। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन से डिजिटल माध्यम से होने वाले इस संवाद का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा। जिलों में इस अवसर पर सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिजली उपभोक्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम की सूचना जारी की है। इसके अनुसार सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह में बिजली की खपत के आधार पर अगस्त से लाभ मिलने लगा है। मुख्यमंत्री इस योजना का असर जानने के लिए उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस संवाद में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष...