अमरोहा, सितम्बर 22 -- गजरौला, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की की बैठक रविवार को शाहवाजपुर डोर गांव में कामिल चौधरी के आवास पर हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि किसानों की खतौनी में की गई गड़बड़ी प्रदेश सरकार ने प्लान के तहत कराई है। कहा कि किसानों को पहली बार भाजपा सरकार ने खतौनी देखकर खाद देने का नियम बनाया है और भाजपा सरकार ने किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का वादा किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने जुमलेबाजी करते हुए किसानों के ट्यूबवेलों पर डिजिटल मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। किसानों की फसलों में लगने वाले उर्वरक खाद सरकार ने एक वर्ष में दो बार बढ़ाने का काम किया है। फसलों के भाव बढ़ाने के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार चुप्पी सादे हुए है। किसानों की मांगों के निस्तारण को आंदोलन किया जाएगा। बै...