जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली, 9 एक्सप्रेस-वे और 1.25 लाख सरकारी नौकरियों समेत कई बड़े ऐलान किए। इसके अलावा बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजनों को मिलने वाली मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है।150 यूनिट मुफ्त बिजली राजस्थान में अभी सरकार 100 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे बढ़ाकर 150 यूनिट मासिक किए जाने की घोषणा की। इसके लिए सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। जिन लोगों के घरों पर इसके लिए जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर सिस्टम लगाने की बात कही गई है।राजस्थान में 9 एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा वित्त ...