अररिया, अक्टूबर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिजली विभाग 125 यूनिट बिजली फ्री, साइबर ठगी, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरुक कर रहा है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में ई रिक्शा पर माइकिंग के साथ पूजा पंडालों सूचना स्टॉल और फ्लैक्स पोस्टरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में बिजली के कनीय अभियंता कुर्साकांटा अरविन्द कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त में बिजली दे रही है। इस योजना का लाभ तब मिलेगा जब उपभोक्ता अपने पूर्व के बिजली बिलों का बकाया शून्य कर ले। इसके साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, साइबर ठगी आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठग...