चंदौली, नवम्बर 16 -- चंदौली, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछडे वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत निर्गत संशोधित तिथि के अनुसार प्रशिक्षार्थी 20 नवंबर से एक दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि विभागीय वेबसाइट एवं लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन के बाद आवेदन के प्रति की प्रिंटआउट प्राप्त कर आय, जाति, आधार एवं अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी सभी हार्ड कापी दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय में 2 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक जमा किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी पिछड़ी जाति एवं जिले का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट अनिवार्य है। ...