लखनऊ, नवम्बर 10 -- गर्भवती महिलाओं की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की योजना को तगड़ा झटका लगा है। अधिकारियों की हीलाहवाली से पात्र गर्भवती महिलाओं की निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच में अड़चन आ रही है। हालांकि अधिकारियों ने व्यवस्था सुधारने का दावा किया है। गर्भवती महिलाओं की निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की योजना है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर दिया जाता है। जिसे तय निजी सेंटर में जमा करने के बाद मुफ्त जांच होती है। गुजरे दो माह से गर्भवती के ई वाउचर जनरेट नहीं हो रहे हैं। सीएचसी से उन्हें बिना ई वाउचर के लौटाया जा रहा है। सोमवार को सभी सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। गर्भवती जांच के लिए गई। लेकिन उन्हें दूसरे सरकारी केंद्र से जांच कराने की सलाह...