रामपुर, सितम्बर 1 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को मशहूर आलिमे-दीन मौलाना मुफ्ती महबूब अली की फातिहा सोयम में शिरकत की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा निक्कू पंडित ने कांग्रेस परिवार की ओर से मुफ्ती साहब के सुपुत्र जफर अली अंजुम को शोक पत्र भेंट किया और मुफ्ती साहब के तीनों बेटों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि मुफ्ती महबूब अली साहब का इंतकाल रामपुर ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वह एक जनप्रिय, सरल स्वभाव के, समाजसेवी और धार्मिक व्यक्तित्व थे। मुफ्ती साहब का जीवन सर्वधर्म समभाव की एक सजीव मिसाल था। वे हर धर्म और समाज का सम्मान करते थे और कठिन परिस्थितियों में जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य कर समस्याओं का सम...