रामपुर, सितम्बर 1 -- जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी मुफ्ती महबूब अली के इंतकाल पर ताजियत पेश करने के लिए उनके घर पहुंचे। जहां मुफ्ती के साहबजादे मौलवी जफर अली अंजुम से मुलाकात की। शाही इमाम साहब ने फरमाया कि एक आलिम की मौत पूरी दुनिया की मौत है, आलिम की मौत ऐसा खालीपन है जो कभी पूरा नहीं हो सकता। किब्ला मुफ्ती आलिम होने के साथ-साथ एक सामाजिक शख्सियत भी थे। उनकी पूरी जिंदगी खिदमत-ए-खल्क में गुजरी। आखिर में शाही इमाम ने मुफ्ती साहब के लिए मगफिरत की दुआ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...