लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी करके जिला लोहरदगा के लिए मुफ्ती उमर फारूक और मौलाना अहसन इमाम मजा़हरी को मुस्लिम मैरेज रजिस्ट्रार यानी शहर काजी नियुक्त किया है। लोहरदगा जिला अंतर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण पत्र देने हेतु शहर काजी़ की अनुज्ञप्ति देते हुए न्हें विवाह निबंधक घोषित किया जाता है। ज्ञात हो के मुफ्ती उमर फरूक 2019 से इमारते शरीया बिहार उड़ीसा एवं झारखंड फुलवारी शरीफ पटना की तरफ से दारूल कजा़ लोहरदगा में समाजी और दीनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। जबकि मौलाना अहसन इमाम मजाहिरी मदरसा दीनीया रशीदिया लोहरदगा में शिक्षक हैं। शहर काजी बनाए जाने पर दोनों ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और रामदास सोरेन का शुक्रिया ...