बरेली, जुलाई 17 -- सुन्नी बरेलवी मसलक का मरकज दरगाह आला हजरत के वरिष्ठ मुफ्ती अफरोज आलम को बुधवार को धौरा टांडा कस्बे के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इससे पहले कस्बे की मील मैदान में काफी संख्या में लोग इक्ठ्ठा हुए। नमाज-ए-जनाजा में शिरकत कर लोगों ने आखिरी दीदार किए। दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने नमाज अदा कराई। इसके बाद इसाले सवाब किया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां भी उलेमा के साथ मुफ्ती अफरोज आलम के घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना देकर खुसूसी दुआ की। कहा कि मुफ्ती अफरोज आलम का अचानक इस दुनिया से कूच कर जाना सुन्नियत का बड़ा नुकसान है। मंजर ए इस्लाम के सदर मुफ्ती आकिल रजवी, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती अय्यूब खान नूरी, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मौलान...