गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 76 घंटाघर मुफ्तीपुर में रविवार को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद जियाउल इस्लाम ने की। महापौर ने स्थानीय लोगों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। पार्षद जियाउल इस्लाम ने कहा कि इन विकास कार्यों से सीधे तौर पर स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा।आगे भी इसी तरह योजनाओं को धरातल पर उतार कर वार्ड को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम में पार्षद जियाउल इस्लाम ने बताया कि मुक्तिपुर क्षेत्र में अब तक की यह सबसे बड़ी विकास परियोजना है। इसके अंतर्गत 1150 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली स्लैब निर्माण का कार्य 79 ल...