सिमडेगा, नवम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुंबई के प्रसिद्ध सुन्नी इस्लामिक रिसर्च स्कॉलर और मोटिवेशनल स्पीकर मुफ़्ती सलमान रज़ा अजहरी बुधवार को सिमडेगा पहुँचे। परिसदन भवन में झामुमो जिला सचिव सह समिति के संरक्षक मो. शफीक़ खान, अध्यक्ष अलाउदददीन खान, मो वसीम आदि ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मुफ़्ती सलमान रज़ा अजहरी यहां इसलाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस में तक़रीर करेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता और इस्लामी उसूलों के मुताबिक सामाजिक सुधार का संदेश देना होता है। मुफ्ती साहब के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था। ओडिसा के झारसुगड़ा एयरपोर्ट से ही दर्जनों वाहनो के काफिले के साथ स्वागत करते हुए उन्हें सिमडेगा परिसदन भवन तक लाया गया था। इधर मु्फ्ती सलमान रजा अजहरी के कार्यक्रम को लेकर विधायक भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अ...