नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से तीन दिनों से लापता युवक का शव सोमवार की देर शाम उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर कुंभी गांव की सीमा पर स्थित एक बधार से बरामद किया गया। शव की हालत बिगड़ने लगी थी। जिसके कारण मृतक की पहचान कपड़ों, जेब से मिले ब्लूट्रूथ डिवाइस, हाथ में पहने कड़ा आदि से किया गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की ढिबरी गांव के रामचंद्र रविदास के 19 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। वह शहर के एक कॉलेज में इंटर का छात्र बताया जाता है। वह 12 जुलाई की रात से घर से लापता था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गयी। थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल वरीय पुलिस पदाधिकारियों व फॉरेंसिक टीम को घटना की सूचना दी...