बगहा, जून 17 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया के पुलिस अधीक्षक ने शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनिश कुमार को मुफस्सिल का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं तकनीकी शाखा में तैनात इंस्पेक्टर ज्वाला सिंह को शिकारपुर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह को योगापट्टी का थानाध्यक्ष व मुफस्सिल के अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक को चनपटिया थानाध्यक्ष बनाया गया है। योगापट्टी के इंस्पेक्टर विनय कुमार को साठी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार को पुलिस केन्द्र भेज दिया गया है। नगर के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान को नौतन का नया थानाध्यक्ष बनाते हुए नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...