गोड्डा, जुलाई 4 -- गोड्डा। गोड्डा के मुफस्सिल थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार की शाम शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गोड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयसवाल ने की । इस बैठक में डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी ,अंचलाधिकारी ऋषि राज , सर्कल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक और मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद शाह भी मौजूद रहे । वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना था। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें, और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें।वहीं नगर थाना प्रभ...