मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुरूप एसपी विभिन्न थानों में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे हैं। मुख्यालय के निर्देश के अनुरूप सोमवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एसपी का जनता दरबार आयोजित हुआ। जहां काफी संख्या मे महिला और पुरूष फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्या से एसपी सैयद इमरान मसूद अवगत हुए और थानाध्यक्ष को समस्याओं का निष्पक्ष निष्पादन कराने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। जनता दरबार पहुंची फरियादी हेमलता देवी ने जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बनौधा निवासी रबीना देवी ने हत्या मामले के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होन...