सीवान, मार्च 6 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के समीप से बुधवार को एंटी लीकर टास्क फोर्स ने उत्पाद विभाग की अनुबंधित स्कार्पियो गाड़ी से शराब बरामद की है। इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक केशव कुमार बताया जा रहा है। वहीं, इस मामले में जांच तेज कर दी गयी है। बताया जाता है कि एलटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लिखी हुई स्थानीय जिला का नंबर अंकित एक स्कार्पियो गाड़ी जा रही है। गाड़ी में शराब छिपाकर रखी गई है। टीम ने गोपालगंज मोड़ के समीप गाड़ी को रोककर जांच शुरू की। इस दौरान स्कार्पियो गाड़ी से एक कार्टन बंटी बबली शराब, 04 पीस अंग्रेजी शराब व 04 पीस बीयर बरामद किया गया। बाद में गाड़ी को जब्त कर मुफस्सिल थाना परिसर में लाया गया जबकि चालक को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में ...