कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अतिक्रमण मुक्त अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मोंगरा रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार को पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क चौड़ीकरण को लेकर पिछले कई दिनों से लंबित इस अभियान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में महिला पुलिस बल और जवानों की तैनाती की गई थी। जानकारी के अनुसार सिरसा से बलरामपुर तक सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का प्रयास बीते दिनों कई बार किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कार्रवाई अधर में रह गई थी। ग्रामीणो...