मोतिहारी, मई 23 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव से पुलिस ने गुरुवार को फंदे से लटका एक नवविवाहिता का शव बरामद किया है। मृतका उक्त गांव के वार्ड 11 निवासी निरंजन कुमार सहनी की पत्नी लालसा देवी (20) थी। फंदे से शव लटके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, मयकेवालों की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा मशीन से काटकर शव को बाहर निकाला गया। साड़ी के फंदा से लटका लालसा कुमारी का शव मिला। तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...