सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर औचक वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के समीप अभियान चलाया गया। मौके पर हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक, ओवरलोड करने वाले ऑटो आदि से जुर्माना वसूला गया। डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने बाईक चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की बात कही। डीटीओ ने कहा कि बिना हेलमेट पहने दुसरी बार पकड़े जाने पर बाईक को भी जब्त किया जाएगा। मौके पर अजित कुमार, नितीश कुमार आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...