छपरा, मार्च 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाने में नए थानाध्यक्ष के पद पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर की पोस्टिंग की गई है। बेहतर विधि व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण व प्रशासनिक सुगमता को लेकर इन्हें थाना अध्यक्ष बनाया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी । वे वर्तमान में पदस्थापन प्रभारी त्वरित विचारण कोषांग-सह-अतिरिक्त प्रभार न्यायालय के पद पर तैनात थे। सीनियर एसपी ने उन्हें अविलंब ज्वाइन करने का निर्देश दिया है। नए थानेदार के सामने कई चुनौतियां हैं। अवैध बालू के कारोबार रोकने, शराब कारोबारी पर नकेल कसने व गिरफ्तारी का टारगेट पूरा करने की चुनौती उनके सामने होगी। मालूम हो कि पूर्व के थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...