चाईबासा, नवम्बर 10 -- चाईबासा। बालू माफियाओं से पैसा वसूली करने के मामले में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक औरंगजेब खान और शिव प्रसाद राम को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ बालू माफियाओं से अवैध रूप से पैसा वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जानकारी के अनुसार दोनों पुलिस पदाधिकारियो के द्वारा बाईपास के पास बालू माफियाओ से पैसा वसूलने का मामला सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से प्रकाश में आया था।इसी आघार पर पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान में लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...