चाईबासा, अगस्त 31 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत दोपाइ कुदासाईं गांव निवासी 60 वर्षीय ओझा मांगता तियु की दो लोगों के द्वारा पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को रात के लगभग 10 बजे ओझा मांगता तियु अपने घर में था। उसी समय गांव के ही उटी लोहार और लोदो गोप उसके घर आए और उसे बुला कर अपने साथ ले गए। ओझा मांगता तियु रात में घर वापस नहीं आया। दूसरे दिन रविवार सुबह को जब गांव के बच्चे गांव के तालाब की ओर गए तो मांगता तियु मृत पाया। इस के बाद बच्चों ने गांव में आ कर लोगों जानकारी दी। सूचना के बाद ग्रामीणों के साथ मांगता तियु के परिजनों ने भी घटना स्थल पर गए। शव को मांगता तियु के रूप में पहचान की।।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और दोपहर बाद ...