बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परवतिया टोला निवासी रघुनाथ राम के पुत्र चुन्नीलाल राम (40) की हत्या अपराधियों ने कर दी है। उसका शव शुक्रवार की सुबह छह बजे बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ के मछलीलोक से बरवत जाने वाली सड़क पर बरवत लच्छू गांव के समीप से बरामद हुआ है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चुन्नी लाल राम की हत्या गला दबा व सिर के पीछे प्रहार कर की गयी है। हत्या में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है। देर रात तक सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार बरवत लच्छू में शव मिलने की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने के दारोगा संतोष कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में ले लिया, तब उसकी पहचान नहीं हो पायी। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। इसी बीच परिजनों परिजन अस्पताल पहुंचे औ...