चाईबासा, जनवरी 2 -- चाईबासा, संवाददाता। स्कूटी समेत नदी में गिरने से मंझारी थाना अंतर्गत बाकी मारा गांव निवासी 15 वर्षीय प्रताप साहू की मौत हो गई। वह मुफस्सिल थाना अंतर्गत घाघरी में अपने बहन के घर रहता था। आठ दिनों के बाद शव बरामद किया गया। वह 24 दिसंबर 2025 को स्कूटी लेकर घाघरी से मंझारी के बाकीमारा गांव गया था। वापस लौटने के दौरान तांतनगर ओपी क्षेत्र के तोरलो नदी में स्कूटी समेत गिर पड़ा, जब वह घाघरी वापस नहीं लौट तो उसे खोजबीन किया जाने लगा। उसके बावजूद वह नहीं मिला। 1 जनवरी 2026 को अहले सुबह जब कुछ ग्रामीण शोच के लिए तोरलो नदी के तरफ गये तो पानी में उबलता हुआ एक शव देखा गया। इसके बाद घटना की सूचना तांतनगर पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक के परिजनों न...