चाईबासा, दिसम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो है। मृतकों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत गितिलिपी गांव निवासी 27 वर्षीय भगवान सवैया और टोंटो थाना अंतर्गत हाथीमंडा गांव निवासी 17 वर्षीय प्रधान तुबिद शामिल हैं। जबकि जख्मी भगवान कुदादा मुफस्सिल थाना के उलीझारी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार उक्त तीनों मंगलवार को देर रात में मुफस्सिल थाने के चीरू से जड़ी-बूटी दवा लेकर एक बाइक से अपना गांव लौट रहे थे। रास्ते में आचु के पास एक खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया। इससे तीनों जख्मी हो गए। तीनों को घटना स्थल से उठाकर रात के लगभग 10 बजे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने भगवान व प्रधान को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल में किया गया। परिजनों ने बताय...